इस प्रकार से बनाई गई खीर को ठाकुर जी स्वयं पान करते है एवं भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते है। - Welcome to Ujjain Mangal Puja | Ujjain Kalsarpdosh Puja

प्यारे कृष्ण भक्तों, ujjainmangalpuja.com की और से आप सभी को जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं। इस दिन लल्ला के स्वागत हेतु विभिन्न पकवान बनाए जाते हैं, जिनमें लल्ला हेतु बनाई खीर का विशेष महत्व होता है। परन्तु क्या आप जानते खीर बनाते समय कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखा जाए तो खीर स्वादिष्ट ही नहीं, अपितु लल्ला स्वयं उसे गृहण करते है। प्रसिद्ध कथा वक्त्ता श्री इंद्रेशजी महाराज कहते है कि जो व्यक्ति इस विधि अनुसार खीर बनता है उनका भोग लल्ला स्वयं गृहण करते है, तो आए और जाने इस अनोखी विधि के बारे में :–
1) सर्वप्रथम खीर प्रसाद हेतु स्वच्छ पात्र का चुनाव करें ।
2) थोड़ा घी के और पूरे पात्र पर लगा दे इससे आपका दूध चिपकेगा नहीं ।
3) फिर उसमे ज्यादा दूध अपने परिवार अनुसार ले और उसे तब तक उबालें जब तक आधा न हो जाए । शास्त्रों में इसे अधोटा कहते है।
4) फिर उसमे केसर,इलायची,भिगोए चावल, पंचमेवा डाल कर पका ले।
5) पकने के पश्चात मिट्टी के बरतन में उसे निकाल ले
6) ठंडा होने पर तुलसी पत्र से भोग लगा दे

Post navigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *